टर्टल बीच श्रीलंका, ये बीच है समुन्द्री कछुओं के मशहूर :-

Images: pinterest

टर्टल बीच श्रीलंका का बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है.

यह समुन्द्र तट श्री लंका के दक्षिणी तट पर स्थित है.

टर्टल बीच पर समुन्द्री कछुओं की संरक्षण और देखभाल की जाती है.

टर्टल बीच पर आप कछुओं को बिल्कुल करीब से देख सकते है.

यहाँ पर आपको बहुत सारे समुन्द्री कछुओं की प्रजातियां देखने को मिलेगी.

जैसे - ग्रीन टर्टल, लॉगरहेड टर्टल, ओलिव रिडले टर्टल, हॉक्सबिल टर्टल और भी बहुत प्रकार के टर्टल आपको देखने को मिलेंगे.

टर्टल बीच पर बने टर्टल संरक्षण केंद्रों को भी आप घूम सकते है.

यहाँ पर कछुओं को देखने के लिये सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

कोलंबो से टर्टल बीच की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है.

आप कोलंबो से कार, बस और टैक्सी लेकर आप आसानी से टर्टल बीच पहुंच सकते है.