ये है भारत का पहला हिल स्टेशन, जिसे अंग्रेजो ने विकसित किया है :-

Images: pinterest

भारत के इस पहले हिल स्टेशन का नाम मसूरी है.

मसूरी को पहाड़ो की रानी भी कहाँ जाता है.

मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है.

इस हिल स्टेशन की खोज 200 साल पहले अंग्रेजो ने किया था.

इस हिल स्टेशन की स्थापना 1823 में हुई थी.

उससे पहले यहाँ पर सिर्फ जंगल और पहाड़ थे. और यहाँ पर कोई नहीं जाता था.

1820 में अंग्रेजो ने मसूरी में जमीन खरीदी और इसे विकसित किया था.

उस समय मसूरी में अंग्रेज रहा करते थे और अपनी छुट्टियां बिताते थे.