ये हैं दुनियाँ के सबसे खतरनाक स्थान, जहाँ पर कोई जाना नहीं चाहता :-
Images: pinterest
जैकब वेल
अमेरिका के टेक्सास में स्थित यह स्थान दुनियाँ के सबसे खतरनाक स्थानों में से एक हैं. यहाँ पर अब तक 100 से ज़्यादा लोग गायब हो चुके हैं.
बरमूडा ट्रायएंगल
बरमूडा ट्रायएंगल एक बहुत बड़ी रहस्यमयी जगह हैं. यहाँ पर ग्रेविटेशन इतना ज़्यादा हैं की इसके ऊपर से गुजरने वाली हर एक चीज को अपनी तरफ खींच लेता हैं.
चोलुला का ग्रेट पिरामिड
यह पिरामिड मैक्सिको के पुएब्ला के चोलुला में स्थित हैं. यह पिरामिड मेक्सिको के देवता क्वेट्जालकोटल को समर्पित हैं. यह कैसे और कब बना इसे कोई नहीं जानता हैं.
द नाजका लाइन्स
द नाजका लाइन्स दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में स्थित हैं.यह जगह दुनियाँ के सबसे रहस्यमयी जगहों में से एक हैं. इस स्थान पर 2000 साल से ज़्यादा पुरानी लाइन्स मौजूद हैं.
कैनो क्रिस्टेल्स
कैनो क्रिस्टेल्स कोलंबिया में बहने वाली एक बहुत ही खूबसूरत नदी हैं. यह नदी मौसम के हिसाब से अपना रंग बदलता रहता हैं. इस नदी का पानी गुलाबी और गहरा लाल होता हैं.