हिमाचल के लाहौल स्पीति में स्थित ये 4 खूबसूरत झील है, जिसे जादुई झील भी कहाँ जाता है :-
Images: pinterest
चंद्रताल
चंद्रताल बहुत ही खूबसूरत झील है. इस झील को जादुई झील भी कहाँ जाता है. ऐसा माना जाता है की यहाँ पर रात में परियां आती है.
दीपक ताल
दीपक ताल लाहौल स्पीति का बहुत ही खूबसूरत झील है. इस झील का पानी बिल्कुल शीशे की तरह चमकता है.
सूरज ताल
सूरज ताल को त्सो कामत्सी भी कहाँ जाता है. यह झील भारत की तीसरी सबसे ऊंची झील है.
धनकर लेक
धनकर लेक को सर कुंड झील के नाम से भी जाना जाता है. यह झील बहुत ही खूबसूरत और पहाड़ो के बीच में बसा हुआ है.
Learn more