साइलेंट बीच श्रीलंका,श्रीलंका का सबसे शांत और सुकून भरा बीच

साइलेंट बीच श्री लंका का बहुत ही खूबसूरत और शांत बीच है.

यह बीच शहर के भीड़ भाड़ से दूर बहुत ही शांत है.

साइलेंट बीच का खूबसूरत समुन्द्र तट, सुनहरी रेत, नीला पानी और शांत वातावरण पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है.

साइलेंट बीच हनीमून के लिये भी बहुत प्रसिद्ध है.

साइलेंट बीच पर बैठकर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का खूबसूरत नज़ारे को देख सकते है.

साइलेंट बीच के शांत पानी में आप तैराकी को भी एन्जॉय कर सकते है.

साइलेंट बीच के आस-पास आपको बहुत सारे रिजॉर्ट और विला मिल जायेगा.

साइलेंट बीच घूमने जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा होता है.

साइलेंट बीच कोलंबो से लगभग 195 किलोमीटर की दुरी पर है.

आप कोलंबो से कार, बस, टैक्सी लेकर आप आसानी से साइलेंट बीच पहुंच सकते है.