निलावेली बीच श्रीलंका एक खूबसूरत जन्नत जहां हर लम्हा यादगार बन जाएगा :-
Images: Pinterest
निलावेली बीच श्रीलंका का बहुत ही खूबसूरत बीच है.
यह बीच श्री लंका के पूर्वी तट त्रिंकोमाली के पास स्थित है.
निलावेली बीच अपने नीले पानी, सफेद रेत और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है.
निलावेली बीच पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.
जैसे - स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, स्विमिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी को कर सकते है.
स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग करते समय आपको रंग-बिरंगी मछलियां, कोरल रीफ
और भी बहुत सारे समुद्री जीव-जंतु देखने को मिलेंगे.
निलावेली बीच पर सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.
निलावेली बीच पर रुकने के लिये बहुत सारे रिसॉर्ट, होटल्स और गेस्ट हॉउस मिल जायेगा.
हर साल भारी मात्रा में पर्यटक निलावेली बीच पर घूमने के लिये आते है.
Learn more