मिरिस्सा बीच श्रीलंका, व्हेल वाचिंग और डॉल्फिन लिये मशहूर बीच :-
Images: pinterest
मिरिस्सा बीच श्री लंका का बहुत ही खूबसूरत और फेमस बीच है.
यह खूबसूरत बीच श्रीलंका के विसाखा और याला नेशनल पार्क के पास स्थित है.
मिरिस्सा बीच सबसे ज़्यादा व्हेल वाचिंग और डॉल्फिन देखने के लिये मशहूर है.
मिरिस्सा बीच अपने सफ़ेद रेत, नीला पानी और शांत वातावरण के लिये प्रसिद्ध है.
मिरिस्सा बीच पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.
जैसे- सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग, कयाकिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी आप कर सकते है.
मिरिस्सा बीच पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.
मिरिस्सा बीच पर आप यहाँ के लोकल फूड और सी फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.
मिरिस्सा बीच घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
मिरिस्सा बीच पर आपको रुकने के लिये बहुत सारे होटल, रिसोर्ट्स और गेस्ट हॉउस मिल जायेगा.
Learn more