कुमु बीच श्री लंका, शांति और खूबसूरती का अनोखा अनुभव :-

Images: pinterest

कुमु बीच श्री लंका का बहुत ही खूबसूरत और शांत बीच है.

यह खूबसूरत बीच श्री लंका के दक्षिणी तट पर हम्बनटोटा जिले में स्थित है.

यह बीच शहर की भीड़ भाड़ से दूर बहुत ही शांत और स्वच्छ बीच है.

कुमु बीच का सफ़ेद रेत, नीला पानी और शांत वातावरण पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है.

कुमु बीच पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.

जैसे - कयाकिंग, सर्फिंग, स्नॉर्कलिंग और भी बहुत सारी एक्टिविटी आप कर सकते है.

यहाँ के नीले पानी में आप स्नॉर्कलिंग करके पानी के नीचे की खूबसूरत दुनियाँ को देख सकते है.

कुमु बीच पर आपको रुकने के लिये बहुत सारे रिसॉर्ट्स और गेस्टहाउस भी मिल जायेगा.

कुमु बीच के आस पास बहुत सारे कैफे और रेस्टोरेंट भी मिल जायेगा.

जहाँ पर आप यहाँ के लोकल फूड और सी फूड को एन्जॉय कर सकते है.