जेटविंग नेगोंबो बीच, श्रीलंका का खूबसूरत बीच जो आपकी छुट्टियों को बना दे खास :-

Images: pinterest

जेटविंग नेगोंबो बीच श्रीलंका का बहुत ही फेमस और खूबसूरत बीच है.

यह बीच श्री लंका के नेगोंबो शहर में स्थित है.

जेटविंग नेगोंबो बीच अपने खूबसूरत सुनहरे रेत, नीला पानी, शांत वातावरण और लग्ज़री सुविधाओं के जाना जाता है.

जेटविंग नेगोंबो बीच पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.

जैसे- जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग, कैनोइंग और भी बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी को आप कर सकते है.

जेटविंग नेगोंबो बीच घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

जेटविंग नेगोंबो बीच पर आप यहाँ के श्री लंकाई फूड, लोकल फूड, सी फूड को एन्जॉय कर सकते है.

यहाँ पर आप नेगोंबो का ऐतिहासिक डच किल और चर्च को भी घूम सकते है.

हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस बीच पर अपनी छुट्टियां बिताने के लिये आते है.