हिरिकेटिया बीच श्री लंका, सर्फिंग के लिये मशहूर बीच :-

Images: pinterest

हिरिकेटिया बीच श्री लंका का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत बीच है.

हिरिकेटिया बीच को हिरि बीच के नाम से भी जाना जाता है.

यह बीच श्रीलंका के डिक्वेला के पास स्थित है.

यह बीच अपने घुमावदार समुद्र तट, शांत वातावरण, नीला पानी, सफेद रेत और हरे भरे पेड़ के लिये जाना जाता है.

हिरिकेटिया बीच सर्फिंग के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. इसलिये इस बीच को सर्फर्स पैराडाइज भी कहाँ जाता है.

अगर आप सर्फिंग सीखना चाहते है हिरिकेटिया बीच आपके लिये परफेक्ट है.

हिरिकेटिया बीच पर आप वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.

जैसे- स्नॉर्कलिंग, पैडल बोर्डिंग, स्विमिंग,और भी बहुत सारे स्पोर्ट एक्टिविटी कर सकते है.

हिरिकेटिया बीच पर आप यहाँ के लोकल फूड और सी फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.

हिरिकेटिया बीच घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.