अरुगम बे बीच, श्रीलंका एक परफेक्ट बीच डेस्टिनेशन आपके लिए :- :-

Images: pinterest

अरुगम बे बीच श्री लंका का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत बीच है.

अरुगम बे बीच अपने शांत वातावरण, साफ पानी और खूबसूरत समुन्द्र तट के लिये जाना जाता है.

अरुगम बे बीच सर्फिंग के लिए पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है.

यहाँ पर सबसे ज्यादा पर्यटक सर्फिंग करने के लिये आते है.

अरुगम बे बीच पर आप बहुत सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है.

अरुगम बे बीच पर आप यहाँ के फेमस लोकल फूड और सी फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.

अरुगम बे बीच पर आपको रुकने के लिये बहुत सारे होटल, रिसॉर्ट और गेस्ट हॉउस भी मिल जायेगा.

हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस बीच पर घूमने के लिये आते है.

यह बीच कोलंबो से लगभग 320 किलोमीटर की दुरी पर है.