एंजल बीच क्लब श्री लंका, जहाँ पर होती है जबरदस्त पार्टियां :-
Images: pinterest
एंजल बीच क्लब श्री लंका का बहुत ही फेमस और खूबसूरत क्लब है.
एंजल बीच क्लब मिरिसा बीच पर स्थित है.
मिरिसा बीच अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, शांत बीच और सुनहरे रेत के लिये प्रसिद्ध है.
यहाँ पर आप सी फूड, श्री लंकाई फूड और इंटरनेशनल फूड को एन्जॉय कर सकते है.
यहाँ पर आप बीच के साथ साथ प्राइवेट पूल को भी एन्जॉय कर सकते है.
एंजल बीच क्लब का लाइव डीजे और संगीत कार्यक्रम पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.
एंजल बीच क्लब देर रात तक पार्टियां चलती रहती है.
हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर पार्टियां करने के लिये आते है.
एंजल बीच क्लब कोलंबो से लगभग 150 किलोमीटर की दुरी पर है.
आप कोलंबो से कार, बस, टैक्सी लेकर आप आसानी से एंजल बीच क्लब पहुंच सकते है.
Learn more