अहंगामा बीच श्रीलंका, विश्व प्रसिद्ध सर्फिंग के लिये मशहूर बीच :-
Images: pinterest
अहंगामा बीच श्रीलंका के दक्षिणी तट पर स्थित बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है.
यह बीच अपने शांत वातावरण और सर्फिंग के लिये मशहूर है.
अहंगामा बीच पर देश-विदेश से पर्यटक सर्फिंग करने के लिये आते है.
अहंगामा बीच के साफ पानी में आप तैराकी को एन्जॉय कर सकते है.
और स्नॉर्कलिंग करके पानी के नीचे की खूबसूरत दुनियाँ को देख सकते है.
अहंगामा बीच पर आपको मछली पकड़ने का अनोखा तरीका देखने को मिलेगा.
यहाँ के मछुआरे लकड़ी के खम्भे पर बैठकर मछली पकड़ते है.
अहंगामा बीच पर आप यहाँ के लोकल फूड और सी फूड को एन्जॉय कर सकते है.
अहंगामा बीच जाने का सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है.
Learn more