भारत का एक ऐसा शहर, जहाँ पर है भूतिया हिल स्टेशन :-
Images: pinterest
भारत के इस खूबसूरत शहर का नाम कुर्सियांग है.
कुर्सियांग सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग राजमार्ग पर स्थित है.
कुर्सियांग को Land of White Orchids भी कहाँ जाता है.
यहाँ पर आपको बहुत ही खूबसूरत चाय के बगान देखने को मिल जायेगा.
यहाँ के कैसलटाउन टी एस्टेट, मकाईबारी टी एस्टेट और अंबूटिया टी एस्टेट बहुत खूबसूरत चाय के बागान हैं.
कुर्सियांग में आपको बहुत ही खूबसूरत टॉय ट्रेन भी देखने को मिलेगा.
कुर्सियांग में बहुत सारे प्राचीन मंदिर है.
यहां का लगिद्दापहाड़ दुर्गा माता का मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिरो में से एक है.
कुर्सियांग में आप यहाँ के फेमस भूतिया हिल स्टेशन को भी एक्सप्लेार कर सकते है.
Learn more